सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह

सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह




एंकर- छिंदवाड़ा जिले में  लाकडाउन का फायदा इन दिनों  वन माफिया उठा रहे हैं जिसका नजारा दक्षिण वन मंडल के  सिलेेवानी  रेंज की लास बीट के जंगलों में देखा जा सकता है । सिलेवानी रेंज की लास बीट कें जंगल में अवैध कटाई  इन दिनो जोरो से चल रही है.जहां वनमाफिया  बेरोक-टोक अवैध कटाई को अंजाम दे रहे है ।अवैध कटाई का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र लास बीट  है.वनकर्मियों की मिलीभगत से वनमाफिया जंगल तक पहुच रहे है। और गांव के मजदूरों के सहारे जंगलों में अवैध कटाई को अंजाम दे रहे है.हालात यह है कि वनविभाग  इन दिनों पेडो की कटाई को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.खुलेआम जंगल में दिन/  पेडो की अवैध कटाई हो रही है,लेकिन सख्त कार्रवाई करने की बजाये जिम्मेदार वन विभाग आंखे बंद किए बैंठे है.दो माह से अधिक  समय से इन बीट में सागवान पेडो की कटाई का कार्य चल रहा है. अब देखना है कि हरे-भरे बेशकीमती पेड़ों को क्या वन विभाग यूं ही कटने देगा या फिर कोई कार्यवाही करेगा


रिपोर्ट-पंचायत दिशा न्यूज पेपर


Popular posts
पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य   जनसंपर्क अधिकारी  छिदंवाडा के खिलाफ मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क आयुक्त को देगें ज्ञापन
Image
छुई अमरवाड़ा गेहूं खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी, किसानों से हो रही वसूली
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
लॉकडाउन में पोकलैंड से खोद रहे थे जंगल, वन विभाग ने किया जब्‍त
Image
प्रदेश में लगेंगे 17 लाख से अधिक बांस के पौधे, लाभान्वित होंगे बांस उत्पादक चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण की योजना बांस मिशन की गतिविधियों का करें विस्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image